देवघर। भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने झारखण्ड के देवघर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अपनी नई असेम्बली लाईन यूनिट का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड) यतिन गुप्ता, वाईस प्रेजीडेन्ट प्रोडक्शन (वार्डविज़र्स इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड) आलोक जामदार और नई प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम के सदस्य भी मौजूद थे।
नई यूनिट 15000 वर्गफीट में फैली है। वर्तमान में गुजरात के वडोदरा में संचालित यूनिट का विस्तार है। कंपनी इस नई यूनिट में अपने हाई एवं लो स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की असेम्बली शुरू करेगी। शुरुआत में भारत के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्रों तथा नेपाल के निर्यात बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 20000 यूनिट्स से अधिक सालाना का लक्ष्य रखा गया है। यह नई यूनिट न सिर्फ रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी, बल्कि कर्मचारियों को उद्योग जगत के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें संचालन को बेहतर समझाने में भी मदद करेगी।
इस अवसर पर चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड) यतिन गुप्ता ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता के साथ झारखंड के देवघर में असेम्बली लाईन की नई यूनिट शुरू की गई है। यह विस्तार स्थायी परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने और इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम झारखंड सरकार के सभी संबंधित विभागों के प्रति आभारी है जिन्होंने इसके लिए हमें पूरा सहयोग प्रदान किया है।
गुप्ता ने आगे कहा कि कंपनी ने आगामी दो से तीन सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल्स बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उत्तर और पूर्वी क्षेत्र इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए महत्वपूर्ण बाजार हैं। हमने पाया है कि झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में मांग बहुत अधिक बढ़ रही है। अन्य राज्यों के समीप होने के कारण देवघर हमारे लिए अच्छी लोकेशन है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8