रांची। झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस केस में गुरुवार को सुनवाई हुई। स्वत: संज्ञान मामले में शुरू हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से कई बिंदुओं में जवाब मांगा है।
कोर्ट ने पूछा कि इस तरह के मामलों में झारखंड सरकार के पास कोई एसओपी है? अगर कोई विदेशी राज्य में प्रवेश करता है, तो उसकी जांच और सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई एसओपी अब तक बनाई गई है या नहीं।
कोर्ट ने खासकर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक हिंसा को देखते हुए इस मामले में पूरी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले की सुनवाई अब 13 मार्च को होगी। कोर्ट ने जानकारी मांगी है कि राज्य में जब कोई विदेशी प्रवेश करता है, तो उससे जानकारी लेने के लिए किस तरह की SOP बनाई गई है।
बता दें कि, इस स्पेनिश महिला को बाइक से ही नेपाल जाना था, ऐसे में वह कुछ समय के लिए ही दुमका की हंसडीहा में रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी, इसी दौरान गैंगरेप की यह घटना घट गई।
यह भी जानकारी सामने आई है कि, स्पेनिश महिला की ओर से स्थानीय प्रशासन को दुमका में प्रवेश को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई थी, ऐसे में कोर्ट ने इसी तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए SOP से संबंधित जानकारी मांगी है।
कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि राज्य में इन मामलों के लिए SOP है या नहीं या फिर भविष्य के लिए क्या योजना है। यहां बता दें कि, 1 मार्च को दुमका के हंसडीहा के कुंजी गांव में घृणित वारदात हुई थी। स्पेनिश महिला के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। यह सभी युवक आसपास के गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 मार्च को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी 5 मार्च को हुई थी। झारखंड में विदेशी महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था।