दो आरोपियों की गिरफ्तारी, एक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
साहिबगंज। झारखंड फिर शर्मसार हुआ है। दुमका के बाद साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और बलात्कार करने के दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। पीड़िता गुरुवार को मंगरुटिकर गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शराब बेचने गयी थी। शराब बेचकर देर शाम बहियार के रास्ते अपने ही गांव के तीन युवकों के साथ घर लौट रही थी।
इसी दौरान तीनों युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महिला से जबरदस्ती करने लगे। इसके बाद तीनों युवकों ने महिला से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने सुबह बोरियो थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। इसमें पुलिस ने दो आरोपी सुरेश टुडू व परता टुडू उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार हो गया।
प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।