रांची। झारखंड सरकार ने कई आईएएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। डॉ अभिताभ कौशल को जनसंपर्क विभाग का सचिव बनाया गया है। इस क्रम में कई को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी।
ये है पूरी सूची
श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक के पद पर पदस्थापित सुखदेव सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन मुख्य स्थानिक आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित डॉ अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग को छोडकर)) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के प्रभारी सचिव के पद पर पदस्थापित मुकेश कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव (उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित सत्येन्द्र कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8