जेसीआई यूथ के स्प्रिंग कैंप का समापन, बच्चों ने मचाया धमाल

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई यूथ और लिटिल एंजल के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 3 दिनों से चल रहे स्प्रिंग कैंप शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्प्रिंग कैंप में डांसिंग, ड्रामा, प्रिंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स आदि सिखाए गए।

संस्था की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल बताया कि समापन अवसर पर बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के साथ फूलों की होली खेली गई। प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कैंप में बच्चों ने जो सीखा, उसका बखूबी प्रदर्शन किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य संध्या बागला ने कहा कि शिक्षा के लिए हम पाठ्य पुस्तकों से पूरे वर्ष शिक्षा प्राप्त करते ही है। हालांकि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर कुछ हटकर भी अनेक गतिविधियां और क्रियाकलाप अत्यंत उपयोगी हो सकते हैं। स्प्रिंग कैंप इसका बेहतर उदाहरण है। इसमें बच्‍चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकते है।

स्प्रिंग कैम्प के सफल समापन पर जेसीआई यूथ की ओर से सभी बच्चों और स्कूल की शिक्षिका को गिफ्ट दिया गया। समापन समारोह में अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, सचिव ऋचा जालान, कार्यक्रम की संयोजिका मोनिका ग़ोयनका व अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8