जवाहर विद्या मंदिर : रिटायर होने वाले शिक्षकों को दी गई विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। शैक्षिक सत्र के समापन के आखरी चरण में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में अगले महीने सेवानिवृत्त होनेवाले प्राथमिक विभाग की वरीय शिक्षिका श्रीमती सुषमा मिश्रा, हिंदी की शिक्षिका श्रीमती कमला वर्मा और माध्यमिक विभाग के गणित के शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह को विद्यालय की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।  सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंच पर पुष्प-गुच्छ, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और सूटकेस दे कर सम्मानित किया गया।

इन शिक्षकों ने भी विद्यालय में बिताए गए 17-20 वर्षों के लंबे कार्यकाल के कई यादगार लम्हों को साझा किया और सभागार को भावुक बनाया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए भावात्मक क्षण है क्योंकि हमारे जीवन के एक महत्त्वपूर्ण अध्याय का अंत हो रहा है। विद्यालय हमारा दूसरा घर है और तमाम शिक्षक और शिक्षिकेतर कर्मचारी मेरे विस्तृत परिवार के सदस्य की तरह हैं। पढ़ाना कोई पेशा नहीं है यह जरिया है जीवन को छूने का, छोटे बच्चों को प्रेरित करने का और हर रोज़ बच्चों से कुछ नया सीखने का। हमें आशा है कि जीवन के इस चरण में आप लोग हमें  नहीं भूलेंगे। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।

प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि विद्यालय परिवार इनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। इनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा, उप प्राचार्य एस के झा, संजय कुमार, प्रभाग प्रभारी श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, शीलेश्वर झा ‘सुशील’, दीपक कुमार सिन्हा, श्रीमती ममता दास, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष अमित रॉय, विद्यालय प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एल एन पटनायक, विद्यालय समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शशांक सिन्हा, वरीय शिक्षक डॉ मोती प्रसाद आदि समेत शिक्षक समुदाय उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8