Good News: चुनाव कवरेज में लगे मीडियाकर्मी पोस्टल बैलेट से डाल सकेंगे वोट, अधिसूचना जारी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव कवरेज में लगे मीडियाकर्मियों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसको लेकर आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग ने मीडियाकर्मियों को ‘आवश्यक सेवा’ श्रेणी में डाला है।

बता दें कि, चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान किया। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो सात चरणों में संपन्न होगी। मतगणना चार जून को होगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया होगी। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत हैं।