नई दिल्ली। इस समय की बड़ी खबर यह है कि, मेटा कंपनी के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक की मंगलवार को दुनियाभर में सेवाएं ठप हो गईं। फेसबुक का लॉगिन सेशन अचानक बंद हो गया। इसके बाद यूजर्स काफी परेशान दिखे।
यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने Instagram के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई है।
यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।