चुनाव आयोग ने की चुनावी खर्च की सीमा तय, आदेश जारी, पढ़ें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान मार्च में कभी भी हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च की सीमा तय कर दी है। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशियों को गज माला 1 हजार रुपए का पड़ेगा। वहीं छोटी माला 15 रुपए का पड़ेगा। इसी तरह प्रचार-प्रचार के डीजे का एक दिन का खर्च 10000 हजार चुनावी खर्च में शामिल होगा।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी कर यह सीमा तय की है। इसी के साथ 197 आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। एक प्लेट चाय के लिए 10 रुपए देने पड़ेंगे, तो वहीं 200 एमएल वाला कोल्डड्रिंक 20 रुपए का पड़ेगा।

चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए सुबह-शाम करवाए जाने वाले लंच-डिनर, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे, नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू, नमकीन समेत अन्य चीजों की मानक दर निर्धारित की गयी है। खाने का सादी थाली 90 रुपए का होगा।

लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पड़ेगा। होण्डा सिटी, सियाज, वरना सेडान, ईनोवा, एक्सयूवी 500 जैसे वाहन जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक होगी, एस समेत 2345 प्लस पीओएल तथा नान एसी 2060 रुपए प्लस पीओएल किराया तय किया गया है।

वहीं साइकिल का किराया प्रतिदिन 100 रुपए तय किया गया है। अगर प्रत्याशी इनका उपयोग चुनाव प्रचार-प्रसार के समय करता है, तो ये उसके चुनाव खर्चे में जोड़ा जाएगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को रैलियां, रोड-शो, चुनावी सभाओं के अलावा चुनाव कार्यालय खोलने, कार्यकर्ताओं को चाय-नाश्ता, खाना खिलाने का भी खर्चा शामिल करके आयोग के समक्ष खर्च का लेखा-जोखा पेश करना होगा। चुनावी खर्च पर आयोग की नजर रहेगी।

इन सामग्री की खरीदी दर

  • कपड़े का झंडा प्रति वर्गफीट 18 रुपए
    छाता 120 रुपए प्रति नग
    प्रिंटेड थैला 35 रुपए प्रति नग

होटल-गेस्ट हाउस किराया दर

  • एससी रूम प्रतिदिन डबल बेड 2000 रुपए
    नान एसी रूम डबल बेड 1000 रुपए
    एससी रूम सिंगल बेड 1200 रुपए
    नान एसी रूम सिंगल बेड 800 रुपए

भोजन व्यव्यस्था क्रय दर

  • भोजन थाली सादा 90 रुपए प्रति थाली
    समोसा 10 रुपए प्रति नग
    चाय 10 रुपए प्रति कप
    कॉफी 15 रुपए प्रति कप
    पॉनी बॉटल 20 रुपए प्रति नग
    छाछ छोटा पैकेट 10 रुपए प्रति नग
    गुलाब जामुन 10 रुपए प्रति नग

प्रचार सामग्री दर

  • गमछा छोटा 40 रुपए प्रति नग
    टोपी 20 रुपए प्रति नग
    छोटी माला 15 रुपए प्रति नग
    बड़ी माला 50 रुपए प्रति नग
    गज माला 1000 रुपए प्रति नग
    बैंड-बाजा, नगाड़ा, मांदर 3500 रुपए प्रति नग
    डीजे वाहन समेत 10 हजार रुपए प्रति दिन

वाहन किराया दर

  • जीप 1685 रुपए प्रति दिन
    बोलेरो 2250 रुपए प्रतिदिन
    51 सीटर बस 85 रुपए प्रति किमी
    ट्रैक्टर ट्राली समेत 1875 रुपए प्रति दिन
    ईनोवा, एक्सयूवी 500, टाटा सफारी, किया एससी/नान एसी 2345 रुपए/2060 रुपए प्लस पीओएल।