नई दिल्ली। कांग्रेस की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी के कद्दावर नेता लगातार इस्तीफा देकर दूसरे दल में शामिल हो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले एक और मुसीबत में कांग्रेस फंस गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। ताजा मांग में आकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक शामिल है। इसमें जुर्माना और ब्याज भी शामिल है। आयकर विभाग पहले ही दिल्ली में कांग्रेस के बैंक खातों से 135 करोड़ रुपये बरामद कर चुका है।
इस बारे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम लोगों को जो नोटिस आए हैं, वर्ष, 1993-94 तक सीताराम केसरी के समय से नोटिस मिले हैं। हमसे सीताराम केसरी के समय से 53 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की गई है। कुल मिलाकर आयकर विभाग ने कांग्रेस से 1823 करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने भाजपा के सभी उल्लंघनों का विश्लेषण उन्हीं मापदंडों का उपयोग करके किया है, जिनका उपयोग उन्होंने हमारे उल्लंघनों का विश्लेषण करने के लिए किया था। भाजपा पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना है। आयकर विभाग को इस रकम के भुगतान के लिए मांग उठानी चाहिए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8