CM केजरीवाल को ED के सामने पेश होना ही पड़ेगा, जानें कोर्ट ने क्या कहा?

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस समय बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउस एवेन्यू कोर्ट ने दो टूक कहा है कि, अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना ही पड़ेगा।

बताते चलें कि, सीएम केजरीवाल की तरफ से एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि उन्हें 16 मार्च को ईडी के सामने पेश ना होना पड़े। उनके वकील ने कई तरह के तर्क भी दिए थे, लेकिन अब अदालत ने सभी तर्कों को खारिज करते हुए पेश होने के आदेश दिए हैं।

यहां बताते चलें कि, शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को कई बार ईडी की तरफ से समन जारी हो चुके हैं। पार्टी की तरफ से तर्क दिया जाता है कि ये सारे समन गैर कानूनी हैं और बीजेपी द्वारा साजिश रची जा रही है। लेकिन एक बार फिर कोर्ट की तरफ से ही केजरीवाल को पेश होने के लिए कह दिया गया है। अब 16 मार्च यानी कि कल शनिवार को सीएम केजरीवाल को ईडी के सामने जाना होगा।

महत्वपूर्ण बात ये है कि ईडी ने जो चार्जशीट इस मामले में दायर की है, उसमें केजरीवाल का नाम है। अब नाम इसलिए है क्योंकि जांच एजेंसी को पता चला है कि जिस समय दिल्ली की नई शराब नीति बनाई जा रही थी, तब केजरीवाल का हर उस शख्स से संपर्क था, जो इस समय इस घोटाले में फंसा हुआ है।

जांच एजेंसी के मुताबिक भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू से जब पूछताछ हुई थी, तब उनकी तरफ से भी सीएम का नाम लिया गया था। उन्होंने दो टूक कहा था कि के कविता, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बीच एक राजनीतिक समझ चल रही थी।

इसी आधार पर लगातार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। दूसरी तरफ से आम आदमी पार्टी का कहना है कि सिर्फ गिरफ्तारी के लिए ये सबकुछ किया जा रहा है। अभी के लिए सीएम केजरीवाल अब पेश होते हैं या नहीं, यही सबसे बड़ा सवाल है।