अलकायदा को बड़ा झटकाः 60 लाख डॉलर का इनामी खूंखार आतंकी खालिद अल बतरफी की मौत, जानें किसने रखा था इनाम

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। आतंकी संगठन अलकायदा को बड़ा झटका लगा है। यमन की अलकायदा शाखा के प्रमुख खालिद अल बतरफी की मौत हो गई है। आतंकवादी समूह ने रविवार देर रात यह जानकारी दी।

बता दें कि, अमेरिका सरकार ने अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा (एक्यूएपी) समूह का नेतृत्व करने वाले खालिद अल-बतरफी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था। एक्यूएपी को उसके संस्थापक ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद भी सक्रिय चरमपंथी समूह की सबसे खतरनाक शाखा माना जाता रहा है।

अल-कायदा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अल-बतरफी को अल-कायदा के काले और सफेद झंडे में लिपटा हुआ दिखाया गया है। वीडियो में बतरफी की मौत के कारण के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया और उसके चेहरे पर चोट का कोई स्पष्ट निशान नजर नहीं आया।

ऐसा माना जाता है कि अल-बतरफी की उम्र करीब 40 वर्ष थी। ‘एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप’ के अनुसार, आतंकवादियों ने वीडियो जारी कर बतरफी की मौत की जानकारी दी। संगठन ने यह घोषणा रमजान की पूर्व संध्या पर की।

यमन में सोमवार से मुसलमानों का पवित्र माह शुरू होने वाला है। उसने घोषणा की कि अब साद बिन अतेफ अल-अवलाकी उसका नेता होगा। अमेरिका ने अवलाकी पर 60 लाख डॉलर का इनाम रखा है।

अमेरिका ने कहा कि अवलाकी ने ‘अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हमले का सार्वजनिक रूप से आह्वान किया है।’ अलकायदा के आतंकी अभी भी खाड़ी के कई देशों और अफगानिस्‍तान में सक्रिय हैं और लगातार अपने प्रभाव को फिर से बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।