अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अमृतांजन ने शुरू किया ‘पावरटूबीयू’ अभियान

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड ने अपने अभियान #पावरटूबीयू के माध्यम से महिला और लड़कियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अमृतांजन कॉम्फी द्वारा शुरू किए गये अभियान का उद्देश्य यह संदेश फैलाना है कि हर महिला को अपने मासिक धर्म से सम्मान और आत्मविश्वास के साथ निपटने का अधिकार है।

अमृतांजन कॉम्फी शिक्षा प्रदान कर, जागरूकता बढ़ाकर और आवश्यक उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देकर, सभी महिलाओं के लिए एक स्वस्थ और अपेक्षाकृत अधिक न्यायसंगत भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी परियोजन दिशा के तहत इस वर्ष कंपनी ने मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुकता पैदा करने और आवश्यक मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच के आड़े आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए देश भर में 10 राज्यों, 900 कस्बों, 400 स्कूलों, 4.8 लाख छात्रों और 100 आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंच बनाई है।

कॉम्फी ने महिला दिवस के जश्न की शुरुआत करते हुए हाल ही में एक पीरियड दर्द राहत पहल के माध्यम से महिला पुलिस अधिकारियों को मासिक धर्म के दौरान मदद करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। चेन्नई में एक सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद इस पहल का उद्देश्य पूरे देश में और अधिक शहरों तक पहुंच बनाना है, ताकि महिलाओं में मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाई जा सके और मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सके।

अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस. संभू प्रसाद ने कहा, ‘एक उद्देश्य परक संगठन के रूप में हमने मासिक धर्म स्वास्थ्य के महत्व और महिलाओं को सशक्त बनाने की इसकी क्षमता के बारे में जागरुकता बढ़ाने की लगातार हिमायत की है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि हर महिला सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म देखभाल उत्पादों तक पहुंचने की हकदार है। कॉम्फी के साथ, हम न केवल मासिक धर्म से जुड़ी गरीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास और गर्व से अपने मासिक धर्म चक्र को अपनाने के लिए सशक्त बनाने के लिए भी समर्पित हैं।’

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8