Jharkhand : मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दौरान मिड डे मील को लेकर ये आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है। कई स्‍कूलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। वहां मिड डे मील संचालित होता है। परीक्षा के दौरान इसके संचालन को लेकर शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह ने 6 फरवरी को आदेश जारी किया है।

आदेश में सचिव ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस माह 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक निर्धारित है। इस संबंध में कतिपय जिला से परीक्षा आयोजित होनेवाले तिथि को विद्यालयों में मध्याहन भोजन संचालन रहने के संबंध में दूरभाष से मार्गदर्शन की मांग की जा रही है।

सचिव ने कहा कि इस बाबत पूर्व में निर्देश निर्गत किया जा चुका है। उक्त पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि ‘वैसे उत्क्रमित उच्च/मध्य विद्यालय जिनमें परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है, उन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रा के लिए परीक्षा के दिन निकटतम विद्यालयों में मध्याहन भोजन की व्यवस्था की जाय।’

उक्त के आलोक में इस वर्ष भी आयोजित होनेवाले मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए उपर्युक्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।