उर्दू टेट अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त पद से तीन गुना कम, सरकार करें सीधी बहाली

झारखंड
Spread the love

  • उर्दू टेट अभ्यर्थियों की मैराथन बैठक अंजुमन प्लाजा कॉफ्रेंस हॉल में

रांची। बिहार सरकार द्वारा वर्ष 1999 में सृजित 4401 उर्दू शिक्षक के रिक्त 3712 पदों के विरुद्ध उर्दू टेट पास अभ्यर्थियों की तीन गुना कम संख्या को देखते हुए सीधी बहाली करें। इस मांग को लेकर 4 फरवरी को राज्य के विभिन्न जिलों से आए उर्दू टेट अभ्यर्थियों की मैराथन बैठक रांची के अंजुमन प्लाजा कॉफ्रेंस हॉल में हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामले के जानकार एस अली ने कहा कि सरकार का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंडी अभ्यर्थियों के साथ ज्यादती कर रहा है। पहले सहायक शिक्षक के पद को गलत तरीके से सहायक आचार्य बनाकर ग्रेड पे घटाकर विज्ञापन जारी करा दिया। अब शिक्षा विभाग ने उर्दू सहायक शिक्षक के पद को सहायक आचार्य बनाने के लिए नियमावली‌ अधिसूचित किया है, जो कही से भी न्याय उचित नहीं है।

सरकार को मालूम होनी चाहिए कि सहायक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आधार पर राज्य में कक्षा 1-5 एवं 6-8 के लिए लगभग 800 उर्दू टेट उत्तीर्ण हैं, जबकि उर्दू शिक्षक के रिक्त पदों कि संख्या 3712 है। यह अभ्यर्थियों की संख्या से लगभग तीन गुना अधिक है, ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों कि सीधी नियुक्ति किया जाना चाहिए था।

विभाग ऐसा नहीं कर 3712 उर्दू सहायक शिक्षक पदों को प्रत्यार्पित कर दोगुना 7232 पद उर्दू सहायक आचार्य के नाम से किया जा रहा, जिसमें ग्रेड पे 4200 से घटाकर 2400-2800 कर दिया जाएगा। यही नहीं आचार्य शब्द रहने से उर्दू शिक्षक नाम का पहचान समाप्त हो जाएगा। नये पद में 36% लगभग 2700 पद एसटी एससी के लिए आरक्षित होगें।

मालूम हो कि 4401 उर्दू शिक्षक पद के लिए चार बार निकले विज्ञापन में एसटी-एससी आरक्षित 1559 पद में एक भी आवेदन प्राप्त नही हुए, जिसे पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग के लिए विलोपित करने की मांग थी।

शिक्षा विभाग की गलत नीतियों के कारण अभ्यर्थियों के साथ समाज में भी गुस्सा है, जो विगत दिनों विभिन्न जिलों में हुई आंदोलनों से समझा जा सकता है।

सरकार एक सप्ताह के अंदर उर्दू टेट अभ्यर्थियों की कम संख्या को देखते हुए 3712 उर्दू शिक्षक के पदों को कक्षा 1-5 एवं 6-8 में बांटकर 4200 ग्रेड पे में नियमावली बनाकर सीधी बाहली करें अन्यथा राज्य के हर जिलों में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

बैठक को जावेद रियाज, इरशाद इमाम, फिरोज अंसारी, नुर आलम, इरफान आलम, नौशाद अख्तर, फरीदा गुलशन, जबर अब्बास, अफरोज अंसारी, इम्तियाज अहमद, अरशद हुसैन, शमीम अहमद, हिफजुर्रहमान, जीनत तबस्सुम आदि ने भी बातों को रखा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।