आशीष कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ से पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात की। मौके पर उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा। इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण की मांग की।
डॉ विजय सिंह गागराई ने मंत्री से कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में कोई भी बस स्टैंड नहीं है। इसके कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बंदगांव चाकी, टेबो, नकटी, कराईकेला और चक्रधरपुर में बस स्टैंड की मांग की। कहा कि स्टैंड के बगल में सामुदायिक शौचालय भवन भी बनाया जाए, ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।
डॉ विजय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की ओर से सरकारी बस चलाई जाए, जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो। बंदगांव और कराईकेला में छात्रावास का निर्माण किया जाए, ताकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चे यहां छात्रावास में रहकर पढ़ाई लिखाई कर सके। किसानों की सहूलियत के लिए उन्होंने कराईकेला सरकारी तालाब के जीर्णोंद्धार की मांग भी की।
कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ ने आश्वासन दिया कि चरणबद्ध तरीके से समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश का विकास करना उनका उद्देश्य है। सभी गांव को एनएच के साथ जोड़ने और सरकारी वाहन चलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही बस स्टैंड का भी निर्माण कराया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8