
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी, 2024 को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच होना है। इस दौरान दर्शकों की भाड़ी भीड़ होने की संभावना है। इस अवधि में वाहन पार्किग और संभावित यातायात मार्ग परामर्श जारी किया गया है।
आने के लिए ये रूट
जमशेदपुर / सरायकेला / चाईबासा / खूंटी /सिमडेगा जिलों से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) मार्ग गोलचक्कर- संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग कर सकते हैं।
कोडरमा / हजारीबाग / गिरिडीह / रामगढ़ / बोकारो / धनबाद/लोहरदगा / गुमला / पलामू / गढ़वा / लातेहार / चतरा जिलों से आने वाले वाहन रिंग राड वाया लॉ यूनिवर्सिटी दलादली नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जा सकते है। नयासराय मोड़-रिंग रोड-सैम्बो धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग में भी जा सकते हैं।
वी०आई०पी० वाहन पासयुक्त सभी वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड होकर क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले वीआईपी प्रवेश पास मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे।
लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थान मीडिया पासयुक्त सभी वाहन धुर्वा गोलचक्कर / धुर्वा गोलचक्कर / धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
सामान्य वाहन पार्किंग
- संत थॉमस स्कूल के पास
- प्रभात तारा मैदान
- मियां मार्केट तीन मुहाना के पास
- सखुआ बागान के पास
- जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग
- धुर्वा गोलक्कर मैदान
- तिरिल मोड़ पार्किंग
मैच खत्म होने पर ये रूट
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच की समाप्ति के बाद शालीमार बाजार-मौसीबाड़ी गोल चक्कर-एचईसी गेट-बिरसा चौक-हिनू चौक-राजेन्द्र चौक मार्ग पर अत्याधिक यातायात दबाव के आलोक में परामर्शीं जारी किया जाता है कि उपरोक्त चिन्हित मार्गों के विकल्प में निम्नांकित क्षेत्रों में जाने के लिए उल्लेखित वैकल्पिक मार्ग अपना सकते है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दर्शाये मार्ग अपनाते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है।
- रातु, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल- कुटे-नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य क्षेत्र तक जा सकते हैं।
- नगडी, इटकी-बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल-कुटे-नवाटाली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर से नगड़ी होकर ईटकी, बेड़ो क्षेत्र जा सकते हैं।
- कांके, पिठोरिया, ओरमांझी क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।
- नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से झारखंड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8