धनबाद। प्रतिबिंब एप के माध्यम से जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों की सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने बैंकमोड़ थाना के भूली ओपी एवं पुटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी कर 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक (साइबर शाखा) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई।
दोनों गिरफ्तार अपराधी बैंक अकाउंट बंद होने एवं केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर पैसे की ठगी किया करते थे। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 9 सीम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 बाइक, 1 पासबुक, 1 चेक बुक और 5500 रुपये नकद बरामद किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।