हजारीबाग। एनटीपीसी केरेडारी ने 6.81 करोड़ रुपये के प्रीमियम की वार्षिक वृत्ति पॉलिसी शनिवार को सौंपी। वितरण कार्यक्रम केरेडारी और चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब एवं केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में हुआ।
परियोजना ने 115 लोगों को वार्षिक वृत्ति पॉलिसी सौंपी। इसी तरह 31 लोगों को विस्थापन प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख फैज ने कहा कि रैयतों, स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने केरेडारी परियोजना के निर्माण के लिए जिस प्रकार का सहयोग दिया है, आशा है यह आगे भी मिलता रहेगा। किसी भी परियोजना की स्थापना में स्थानीय हितधारकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है।
केरेडारी के अंचलाअधिकारी राम रतन बरनवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों के बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता। प्रशासन नियम के अंतर्गत रैयतों की हर संभव सहायता करने को तैयार है।
शिव प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में भू-विस्थापित परिवार की अधिग्रहित रैयती भूमि का भुगतान प्राप्त कर लेने की स्थिति में वार्षिक वृत्ति पॉलिसी सौंपी जाती है। इसके तहत 1 एकड़ से 5 एकड़ अधिग्रहित रैयती भूमि के लिए प्रति महीने 3,000 रुपये प्रति एकड़ अर्जित भूमि के समान अनुपात में 30 साल तक दिया जाएगा। इस राशि में प्रति दो वर्ष में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी।
प्रसाद ने कहा कि किसी रैयत की एक एकड़ से कम भूमि के अधिग्रहण की स्थति में 30,000 रुपय प्रतिवर्ष 30 साल तक दिया जाएगा। इसमें प्रति दो वर्ष में 750 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के साथ परियोजना के विभिन्न विभागों से अपर-महाप्रबंधक रोहित पल, एस.पी गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, उप प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा एवं अधिकारी श्रीमती अल्का पांडा एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8