एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना करेगा युवाओं के कौशल का विकास

झारखंड
Spread the love

  • प्रशिक्षण देने के लिए 30 युवाओं का चयन

हजारीबाग। एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को की। इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्‍ध कराना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस पहल के अंतर्गत 30 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। प्रशिक्षण तीन महीने का होगा। उन्‍हें फि‍टर-कम-प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा।

पहले फि‍टर-कम-प्लम्बर के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे खुद से नल-पाइप और सामान्य स्नान-संबंधित समस्याओं का समाधान कर सकें। इसके बाद इलेक्ट्रीशियन के क्षेत्र में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे विभिन्न इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मरम्मत और बिजली से संबंधित नए कार्य आरंभ कर सकें।

फिर, बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान मिलेगा, वे आगे की शिक्षा और रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे।

इस मौके पर उपस्थित चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने युवाओं को प्रतिबद्धता से इस कौशल विकास प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद उपलब्‍ध होने वाले अवसरों के बारे मे अवगत कराया।

चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा यह प्रशिक्षण निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इस मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधब स्वाइन, मोहम्मद वासिफ और उप महाप्रबंधक मृतुंजय वर्मा, संजीत कुमार सेनापति और वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8