अब दंगाई को जमानत मिलना होगा मुश्किल, जानें वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। दंगा भड़कने पर दंगाई आम तौर पर संपत्तियों को अधिक निशाना बनाते हैं। खासकर सरकारी संपत्तियों को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। थाने में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में उन्‍हें जमानत भी मिल जाती है। हालांकि अब दंगाई को जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा।

दरअसल, विधि आयोग ने अपराधियों को जमानत पाने के लिए सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करने की सिफारिश की है। सरकार इन सिफारिशों का अध्‍ययन करने पर आगे कदम बढ़ाएगी।

सेवानिवृत्त न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता में कानून पैनल का गठन किया गया था। पैनल ने मोदी सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में दंगाइयों के लिए कड़े जमानत प्रावधानों की सिफारिश की है।

विधि आयोग ने सिफारिश की है कि दंगाइयों को उनके द्वारा किये गये नुकसान के बराबर धनराशि जमा करने के बाद ही जमानत मिलनी चाहिए। माना जा रहा है कि केंद्र के इस सिफारिश को मान लेने पर दंगा के सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कमी आएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।