एनटीपीसी कोल परियोजना प्रमुख और यूनियन के बीच बैठक, रखीं ये मांगें

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। एनटीपीसी की केरेडारी कोल परियोजना और चट्टी बरियातू कोल परियोजना के परियोजना प्रमुख फैज तैयब के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक महाप्रबंधक कार्यालय केरेडारी में 7 फरवरी को हुई। इसमें विस्थापितों और खदान में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं को लेकर कई मांगें प्रबंधन के समक्ष रखी गई।

मांगों पर प्रबंधन ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही। यूनियन की ओर से केरेडारी कोल lमाइंस एवं चट्टी बरियातू कोल माइंस के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद  जहूर, चट्टी बरियातू कोल माइंस की क्षेत्रीय अध्यक्ष रेशमा परवीन उपस्थित थे।

बैठक में यूनियन की ओर से छोटन सिंह, सोनू इराकी, लियाकत अंसारी, मोहम्मद बदरुद्दीन अंसारी इत्यादि उपस्थित थे। बैठक के बाद यूनियन नेताओं ने परियोजना प्रमुख को शॉल ओढ़lकर सम्मानित किया।

से मांगें रखीं

  • विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा अभिलंब दें
  • खदान में काम करने वाले कामगारों को हाई पावर कमेटी के अनुसार वेतन दें
  • विस्थापित गांव में पानी, बिजली, चिकित्सा, स्कूल की व्यवस्था की जाए
  • सभी कामगारों को क्वार्टर दें
  • बोनस और इंसेंटिव दि‍या जाए
  • जूता, टोपी, तौलिया, वाटर बोतल दें
  • विस्थापितों को 2 करोड़ तक का काम दें
  • एमडीओ कंपनी में 75% लोकल लोगों को ही बहाल करें
  • केरेडारी में एनटीपीसी की ओर से 100 बेड का हॉस्पिटल खोला जाए
  • इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई एवं डीपीएस स्कूल खोलें
  • सीसीएल की तर्ज पर विस्थापितों को एनटीपीसी में सरकारी नौकरी दी जाए
  • प्रति एकड़ 50 लाख रुपये दिया जाए

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।