महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी शुरू, विजेता को मिलेंगे 2.50 लाख रुपये नकद

झारखंड
Spread the love

रांची। महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो गया। रिंग रोड के पतरातू स्थित स्टेडियम में कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो, कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा व विशिष्ट अतिथि मदन कुमार महतो ने इसका शुभारंभ मंगलवार को किया। उद्घाटन मैच में झारखंड ज्योति क्लब, चुट्टू की टीम ने टाइब्रेकर में 5-4 से नाईन बुलेट क्लब, नामकोम को पराजित किया।

इस अवसर पर संजय महतो ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ देश, राज्य व क्षेत्र विशेष के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खेलना चाहिए। खेल से तन- मन व शरीर स्वास्थ्य रहता है।

दूसरा मैच बीपीएसएस दुबलिया और और एफसी धनबाद के बीच खेला गया। इसमें खेल के दौरान दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रहा। इसके बादएफसी धनबाद की टीम ने टाइब्रेकर में 4-2 गोल से बीपीएसएस दुबलिया को हराया। पहला मैच का मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार को जबकि, दूसरे मैच में अमित बाउरी को दिया गया। 

इससे पूर्व अतिथियों ने महाराजा मदरा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही झारखंड ज्योति क्लब, चुट्टू के पूर्व खिलाड़ी आबाद अंसारी को मैदान में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि इस वर्ष सीजन-4 टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम को ढाई लाख रुपये व शील्ड, उपविजेता टीम को दो लाख रुपये व शील्ड, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएंगा। मैन ऑफ द सीरीज के लिए मोटरसाइकिल दिया जाएगा।

टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा, जिप सदस्य संजय महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा, सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, सलाहकार फरीद खान, मदन महतो, मंगराज मिंज, अरुण मुंडा, अजय महतो, विजय मुंडा, बबलू मुंडा, संदीप राम, राधा मुंडा, वीरेंद्र मुंडा, नरेश पाहन, रंजन लकड़ा, श्याम उरांव, लक्ष्मण उरांव, छोटू मुंडा, शुशील टोप्पो, प्रकाश उरांव आदि की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।