छत्तीसगढ़। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने विधानसभा में जशपुर जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र और जीवन दीप समितियों को प्राप्त राशि एवं जशपुर जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के स्वीकृत व रिक्त पद के संबंध में जानकारी मांगी है। विधायक ने लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से तारांकित प्रश्न कर इस बारे में पूछा है। यह भी पूछा है कि स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के लिए चिकित्सकों के रिक्त पदों पर कब तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आम लोगों को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए जशपुर विधायक स्वयं जिला चिकित्सालय की खुद मॉनिटरिंग कर रही है। इस क्रम में विधायक ने विधानसभा में लोक स्वास्थ मंत्री से जशपुर जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र एवं जीवन दीप समितियों को प्राप्त राशि के संबंध में जानकारी मांगी।
विधायक श्रीमती भगत ने तारांकित प्रश्न में मंत्री से पूछा है कि जशपुर जिले में कितने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ केंद्र संचालित हैं। जिले में कितने अस्पतालों में जीवन दीप समिति गठित है। इन समितियों को 1 अप्रैल, 21 से 1 जनवरी, 24 तक कितनी राशि प्राप्त हुई है।
उक्त प्रश्न पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि जशपुर जिले में 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। जशपुर जिले के 44 अस्पतालों में जीवनदीप समिति गठित है। समिति को उक्त अवधि में 4,10,03,722 रुपये दिए गए हैं।
लोक स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिला चिकित्सालय, जशपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 27 और चिकित्सकों के 23 पद स्वीकृत है। वर्तमान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 16 और चिकित्सकों के 6 पद रिक्त है। इनकी नियुक्ति के संबंध में निश्चित समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8