हिजला मेला खेलकूद महोत्सव : म्यूजिकल चेयर में कोमल और मटका फोड़ में अनिता अव्वल

खेल झारखंड
Spread the love

  • सूई धागा दौड़ में लक्ष्मी और गोली चम्मच दौड़ में प्रीति ने मारी बाजी
  • 100 मीटर दौड़ में पुतुल और जलेबी दौड़ में शान्ति ने दिखाया अपना दम

दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुरुषों के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता भी हुई।

14 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए आयोजित सुई धागा दौड़ में लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका मुर्मू और पानू मरांडी, जलेबी दौड़ में शांति सोरेन, सोनाली हंसदा एवं अंशु कुमारी, गोली चम्मच दौड़ में प्रीति सोरेन, सपना मरांडी और नेहा सोरेन एवं 100 मीटर की दौड़ में पुतुल बास्की, पानो मरांडी और होपन मीरु हेंब्रम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए आयोजित 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बिजली हेंब्रम, प्रेरणा मरांडी और दीपिका कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं।

महिलाओं के लिए आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में अनीता टुडू, कहां कनकलता टुड्डू और दुलारी बस्की एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कोमल मरांडी, कहां कनकलता बास्की व बेबी कुमारी हांसदा क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों के लिए आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रंजन सोरेन, पौलुस बेसरा और देवीलाल मुर्मू क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

विजेताओं को मुफस्सिल थाना प्रभारी रितेश कुमार सहित हिजला मेला खेलकूद आयोजन समिति के विभिन्न सदस्यों ने नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हिजराला मेला खेलकूद आयोजन समिति के उमाशंकर चौबे, गोविंद प्रसाद, वरुण कुमार, निमय कांत झा, विद्यापति झा, वंशीधर पंडित, अरविंद कुमार, मदन कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, कुलदीप सिंह, देवीधन टुडू, सुशील हेंब्रम, अग्नेश मुर्मू, डॉ रूपम कुमारी, आशीष रंजन भारती, सुनेन्दु सरकार, रवि यादव, जयराम शर्मा, निशु कुमारी, संदीप कुमार, जय बमबम, प्रिंस राज सिंह, फरीद खान, अमित कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश, निर्मल हंसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार, नथानिएल मरांडी सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8