शिक्षिका की विदाई समारोह में पहुंचे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक, रामलखन सिंह यादव हाईस्कूल का जागा भाग्य

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय की शिक्षिका विमला कुमारी का गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

विद्यालय प्रांगण में न्यायमूर्ति का आगमन स्कूल के भाग्योदय का सुअवसर बन गया। हुआ यूं कि समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी रतन लाल अग्रवाल ने शिक्षिका के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए उसे हर किसी के लिए अनुकरणीय बताया। साथ ही साथ विद्यालय से जुड़ी कतिपय समस्याओं का भी उल्लेख किया।

यह सुनकर न्यायमूर्ति डॉ. पाठक ने खुद विद्यालय परिसर को निहारा और वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल जर्जर भवन की मरम्मत कराने समेत अन्य कार्यों को भी समुचित तरीके से भी यथाशीघ्र पूरा करने का आदेश दे दिया। यहीं नहीं न्यायमूर्ति ने प्रयोगशाला-पुस्तकालय इत्यादि की भी व्यवस्था करने को कहा। न्यायमूर्ति ने कहा कि, पुस्तकालय के लिए सारी किताबों की व्यवस्था वे अपने स्तर से करेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद अपर सचिव और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन कार्यों को शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कुमुद सराय, अपर सचिव शिक्षा विभाग, मिथिलेश केरकेट्टा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची खास तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय रंजन ने बड़ी भूमिका निभाते हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन स्निग्धा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता संध्या खलखो ने निभाई। इस मौके पर विद्यालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।