ओलावृष्टि से फसल और खपरैल घरों को हुआ नुकसान

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र की गाड़ाखुर्द व बलियारी पंचायत में मंगलवार की रात्रि में हुई ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ खेत में लगी खड़ी फसल सहित खपरैल घर को काफी नुकसान हुआ। गाड़ाखुर्द पंचायत के  सुंडीपुर, बनकट, नारायणपुर, कसनप व बलियारी पंचायत के सोनपुरा, बरवाडीह, ढेलकाडीह व बलियारी गांव में ओलावृष्टि का काफी असर देखा गया।

मंगलवार की रात करीब दस मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई, जिसमें सैकड़ों किसानों की खेतों में लगी आलू, मसूर, गेंहू, ईख, चना, सरसो की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही कई लोगों का खपरैल घर को भी नुकसान हुआ है।

गाड़ाखुर्द पंचायत के किसान देवेंद्र शर्मा, सरयू सिंह, गोपाल चौधरी, मुकेश सिंह,संतोष सिंह, ब्रजेश मेहता, सतेंद्र शर्मा, पूरन मेहता, राम प्यारे चौधरी, कृष्णा साव, सुनुर सिंह, बबलू सिंह, पंडित सिंह, उदय सिंह, जय मंगल चौधरी, जय प्रकाश मेहता, पुरुषोत्तम मेहता, विजय सिंह व वशिष्ठ सिंह सहित सैकड़ों ऐसे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है।

सुंडीपुर व बनकट गांव के नरेश राम, राही पासवान, देवानंद पासवान, बबलू पासवान, मुकेश पासवान, राज कुमार चौधरी, जनेश चौधरी, अखिलेश चौधरी, पंकज मेहता सहित कई अन्य के खपरैल घर को नुकसान पहुंचा है।

उसी क्षेत्र में बुधवार दोपहर के बाद भी दोबारा बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। गाड़ाखुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने पंचायत में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों व घरों को हुए नुकसान क आकलन कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से की है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8