राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला 11 और 12 फरवरी को

झारखंड
Spread the love

  • विभिन्न सरकारी विभागों के लगेंगे स्टॉल, परिसंपत्तियों का होगा वितरण

पलामू। दुबियाखाड़ में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन 11 और 12 फरवरी, 2024 को किया जायेगा। राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मेला के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने, परिसंपत्तियों का वितरण करने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मेदि‍नीराय की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने वाले मेले को बेहतर तरीके से सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मेला परिसर में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने और मेला परिसर में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था रखने की बात कही। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर भी कई निर्देश दिये।

मेले को भव्य, आकर्षक, बेहतरीन व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने मेला प्रबंधकीय समिति का गठन करते हुए समिति को मेला के लिए मिनट टू मिनट बनाने, अतिथियों को निमंत्रण भेजने, संपूर्ण मेले के रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेले के जरिये ट्राइबल फ़ूड व ट्राइबल कपड़े व ट्राइबल लोगों की संस्कृति को बढ़ावा देने पर बल दिया।

समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, मेदिनीनगर के भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल, समाज कल्याण पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी अमरदीप मल्होत्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, राजा मेदनी राय स्मृति न्यास सह मेला समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।