छात्राएं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बने जिले के ब्रांड एम्बेसडर

झारखंड
Spread the love

  • योद्ध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में हुई इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब कार्यशाला

पलामू। योद्ध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय, मेदिनीनगर की ओर से शनिवार को इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने की। कार्यशाला में उपस्थित सैकड़ो छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि आप सभी छात्राएं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने जिले के ब्रांड एंबेसडर बने, ताकि हर एक लड़की समाज में मतदान के प्रति जागरुकता लाएं।

उपायुक्‍त ने कहा कि पहली बार वोट करने वाली छात्राएं उत्साह के साथ वोट करें। अपने साथ दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी लड़कियां टीम बनाकर आपस में राजनीतिक परिचर्चा करें। इससे आपमें राजनीतिक विषय पर ज्ञानवर्धन होंगी। दिलचस्पी भी बढ़ेगी।

उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु को सोमवार को महिला कॉलेज में कैंप लगाने का निर्देश दिये। कैंप में 18 साल या उससे अधिक के वैसे छात्राएं जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है, उनका मतदाता पहचान पत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में डेवलोपमेन्ट किया जाएगा, ताकि छात्राओं को पढ़ाई करने में सुविधा हो। उन्होंने स्कूल प्रशासन से समय-समय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया।

कार्यशाला में उपायुक्त ने उपस्थित कई छात्राओं से संवाद किया। उनके प्रश्नों के जवाब भी दिए। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के गुर भी दिए। इस अवसर पर महिला कॉलेज के छात्राओं ने अलग अलग विषयों से संबंधित स्टॉल लगाए, जिसका अवलोकन उपायुक्त ने किया। स्टॉल लगाने वाले छात्राओं की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन के अलावे नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु, स्कूल के प्राचार्य डॉ. मोहिनी गुप्ता सहित कई शिक्षक व सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।