कल भारत बंद, क्या बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, जानें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कल यानी 16 फरवरी 2024 को भारत बंद को लेकर लोगों के जेहन में कई सवाल तैर रहे हैं, क्या स्कूल और बैंक भी बंद रहेंगे।  बता दें कि, देशभर के किसान संगठन पिछले 3-4 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। इसी बीच 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (देशव्यापी हड़ताल) का आह्वान किया है।

यह देशव्यापी हड़ताल 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी। भारत बंद के अलावा, आंदोलनकारी किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में भी शामिल होंगे। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को यातायात संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि 16 फरवरी को स्कूल और बैंक बंद रहेंगे या नहीं?

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अभी राज्यों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा नहीं की है। वहीं, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों ने अपनी वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में बोर्ड एग्जाम के बीच स्कूलों को बंद करने की घोषणा कम है। अगर छात्रों को स्कूल बंद से जुड़ी सूचना में किसी प्रकार का भ्रम है, तो वे स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।

फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। स्टूडेंट्स समय पर एग्जाम सेंटर पहुंच सकें, इसको लेकर बोर्ड ने बीते कल यानी कि 14 फरवरी को ही स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए एक नोटिस जारी किया था।

इस नोटिस में पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को सलाह दी गई थी कि वे एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए बसों के बजाय मेट्रो का प्रयोग करें, ताकि वे एग्जाम सेंटर समय से पहुंच सकें। क्योंकि मेट्रो का संचालन बिना किसी रुकावट के हो रहा है।

इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं। 

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, अखबार वितरण, विवाह, मेडिकल स्टोर्स, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र -छात्राओं आदि को प्रभावित होने की संभावना नहीं है।