नेत्रहीन पुरुष में आंद्रियास और बालक वर्ग में दिनेश ने जीती बाजी

खेल झारखंड
Spread the love

  • पुलिस लाइन और सिद्धू कान्हू की टीम महिला खो खो फाइनल में
  • राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद महोत्सव का आयोजन

दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला के अंतर्गत बुधवार को विभिन्न आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला सहित दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुई। अपने खेल कौशल से खिलाड़ियों ने तमाम दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।

नि:शक्तों के 100 मीटर दौड़ में गोपाल कुमार, अनूप कुमार दास और संतोष प्रसाद साह, 14 वर्ष से कम उम्र के नेत्रहीन बच्चों की दौड़ में दिनेश मुर्मू, तरुण कुमार और तेजो राय, नेत्रहीन सीनियर वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में अंद्रियास टुडू, संजय ठाकुर और बाबूधन हांसदा ने क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरुषों के 200 मीटर दौड़ में सुनील सोरेन, अशोक मुर्मू और सामोल हांसदा, 800 मीटर दौड़ में सुनील टुडू, मुकेश हांसदा और सामूल हांसदा, आधुनिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजरोशन बस्की, एजिकल मुर्मू और राजकुमार मरांडी, कुश्ती में वीरेंद्र टुडू, आशीष कुमार और बिट्टू कुमार क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं के लिए आयोजित 200 मीटर की दौड़ में शीलवंती सोरेन, कोमल मरांडी और अंजलि किस्कू, कुश्ती में सुष्मिता मुर्मू, सुष्मिता मरांडी और पूजा टुडू, आधुनिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में सोनिया मरांडी,शिवानी टुडू एवं शीला बास्की क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

विजेताओं को अनुमंडल पदाधिकारी दुमका सह राजकीय जनजातीय हिजला मेला समिति की सचिव प्रांजल ढाण्डा ने नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार और खेलकूद आयोजन समिति के सह संयोजक उमाशंकर चौबे ने उनका स्वागत किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद आयोजन समिति के मीडिया समन्वयक मदन कुमार ने किया।

वालीबॉल पहले मैच में हरिपुर में जिला स्कूल की ए टीम को 2–1 से पराजित किया, वहीं दूसरे मैच में हॉस्टल नंबर एक ने शिकारीपड़ा की ब्लू टीम को 2–0 से सीधे सीटों में पराजित किया। तीसरे मैच में फूलोंझानो चौक की टीम ने साइन नाथ यूनिवर्सिटी रांची के टीम को 2–0 से पराजित किया। चौथे मैच में सरुआ–ए  टीम ने काठीकुंड टीम को दो जीरो से पराजित किया। बांका की टीम के नहीं आने की वजह से शिकारीपड़ा कॉलेज की टीम को बाय मिला। इन सभी टीमों ने अगले चरण में प्रवेश की।

खो खो पुरुष वर्ग में जामताड़ा ने कोरैया को 2 प्वाइंट से, डंगालपाड़ा ने जिला स्कूल दुमका को बाय से, पाकुड़ ने मसलिया जूनियर को 8 प्वाइंट से और मसलिया सीनियर ने सिद्धोकान्हू दुमका टीम को 7 प्वाइंट से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।

आयोजन की सफलता में हिजला मेला खेलकूद आयोजन समिति बालीवाल संयोजक गोविंद प्रसाद, एथलेटिक्स संयोजक वरुण कुमार, निमाय कांत झा, विद्यापति झा, वंशीधर पंडित, आकर्षक खेल संयोजक अरविंद कुमार, हैदर हुसैन, रंजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, खो खो संयोजक मोइन अंसारी, कुलदीप सिंह, तीरंदाजी संयोजक देवीधन टुडू, गौरव कुमार सिंह, दाउद अली, सुशील हेंब्रम, अमरनाथ चौधरी, अग्नेश मुर्मू, डॉ रूपम कुमारी, आशीष रंजन भारती, सुनेन्दु सरकार, भारोत्तोलन संयोजक जयराम शर्मा, निशू कुमारी, कुश्ती संयोजक संदीप कुमार जय बमबम, विनीत कुमार सिंह, प्रिंस राज सिंह,फरीद खान, अमित कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश, निर्मल हंसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8