हिजला मेला में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट के अनुपस्थित पाए जाने पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • मेला में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश

दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव-2024 को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की। हिजला मेला महोत्‍सव 16 से 23 फरवरी तक आयोजित होना है। महोत्सव के विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।

उपायुक्त ने कहा कि हिजला मेला में संपूर्ण मेला अवधि के दौरान तीन पालियों में सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट सिर्फ शारीरिक नहीं मानसिक रूप से अपने- अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। पूरी मेला अवधि के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यस्थल को सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट नहीं छोड़ेंगे। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

उपायुक्त ने कहा मेला में विद्युत से संबंधित किये गए कार्य सहित अन्य कार्यों की जांच संबंधित विभाग निश्चित रूप से कर लें, ताकि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में अग्निशमन की वाहन उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने भी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8