रांची। गणतंत्र दिवस के मौके पर दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ऑफर्स की घोषणा की है। वी के प्रीपेड उपभोक्ता वी एप के जरिए रिचार्ज करने पर चुनिंदा रिचार्ज पैक पर स्पेशल डील्स का लाभ उठा सकते हैं। वी के प्रीपेड उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 50 जीबी तक के स्पेशल डेटा और 75 रुपये का इंस्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा।
उपभोक्ताओं को 179, 195, 199 और 239 के रिचार्ज पर हीरो अनलिमिटेड 299 पैक पर अपग्रेड करने के लिए 50 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के तहत कट डाउन रेट्स पर अनलिमिटेड नाईट डेटा, वीकेंड डेटा रोल-ओवर फायदे पा सकते हैं।
2899 और 3099 रुपये के पैक पर प्रीपेड उपभोक्ताओं को 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। 1449 रुपये के पैक पर वी के प्रीपेड उपभोक्ताओं को 30 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
वी इन्फो एज के प्रमुख ब्लू-कॉलर रिक्रूटमेन्ट प्लेटफार्म ‘जॉब है’ के साथ साझेदारी में 26 से 31 जनवरी, 2024 के ‘जॉब मेला’ भी ला रहा है। वी जॉब मेला 45 से अधिक कैटेगरीज़ में 5 लाख से अधिक नौकरियां पेश करेगा। इसमें टैलीकॉलर, सेल्स, बिज़नेस डेवलपमेन्ट, बैक ऑफिस, ग्राफिक डिज़ाइनर, डिलीवरी और सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।