इस कलेक्‍टर ने ट्रक ड्राइवर से पूछा-तुम्‍हारी ‘औकात’ क्‍या है, मुख्‍यमंत्री ने ऐसे बताई

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्‍य प्रदेश। कलेक्‍टर ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि तुम्‍हारी औकात क्‍या है। इसके बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्‍टर की औकात बता दी। यह मामला मध्‍य प्रदेश का है।

बतातें चले कि ट्रक ड्राइवरों की होने वाली हड़ताल को लेकर मध्‍य प्रदेश के शाजापुर के कलेक्‍टर किशोर कन्‍याल ने ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान कलेक्‍टर तब उग्र हो गए, जब एक ड्राइवर ने उनसे ठीक से बातचीत करने का आग्रह किया।

कलेक्‍टर ने सभी से कहा कि वे कानून हाथ में नहीं लें। साथ ही यह भी कहा कि क्‍या करोगे तुम, तुम्‍हारी औकात क्‍या है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि बाद में उन्‍होंने सफाई दी। अपने बोले शब्‍द को लेकर अफसोस जताया।

वीडियो वायरल होते ही मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्‍टर के खिलाफ बड़ा एक्‍शन लिया। उन्‍होंने कलेक्‍टर को तुरंत हटा दिया। उनका पछतावा काम नहीं आया। कलेक्‍टर को मध्‍य प्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वह खुद मजदूर का बेटा हैं। इस तरह की भाषा और व्‍यवहार उचित नहीं है। इसे कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। अ‍धिकारी इस बात का ख्‍याल रखें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।