चलंत चिमनी पर रहेगा विशेष ध्‍यान, ओवरलोडिंग वाले वाहन किए जाएंगे जब्‍त

झारखंड
Spread the love

  • जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्‍त ने दिए कई निर्देश

रांची। चलंत चिमनी पर विशेष ध्यान दें। ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों को अविलंब जब्‍त करें। उक्‍त निर्देश जिला टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने दिए। उनकी अध्यक्षता में समिति की 19 जनवरी, 2024 को हुई।

समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक हुई। इसमें जिला खनन विभाग ने बताया कि पिछले 9 माह में अवैध खनन व परिवहन से जुड़े 200 वाहनों को जब्त किया गया। वहीं बतौर जुर्माना कुल 92.97 लाख रुपये की वसूली की गयी है।

विभाग ने बताया कि 40 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। साथ ही, 5 अवैध क्रशर को सील और 1 क्रशर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी है। बैठक में उपायुक्त ने सभी सीओ-थाना प्रभारी को अंचल अंतर्गत कहीं भी अवैध माइनिंग या अवैध बालू का कारोबार नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्‍त ने चलंत चिमनी पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों को अविलंब जब्‍त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा देखा गया है कि वैध माइनिंग एरिया में भी कई असामाजिक तत्वों द्वारा कई तरह से व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। उपायुक्त ने ऐसे दागी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन पर भी कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, लेस्लीगंज व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।