विद्यालय प्रधानों को ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’ को लेकर मिले कई निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची जिले के कांके बीइइओ सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन 10 जनवरी, 2024 को किया गया। इसमें कार्यक्रम के पोषक क्षेत्र के सभी स्कूलों में लागू करने सहित सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी निर्देश दिये गये। साथ ही, 11 जनवरी को शिक्षा सचिव के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम कराकर वीडीयोग्राफी कराकर उसे जागरुकता लाने के लिए सभी सोशल मिडिया में अपलोड करने को कहा गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों से स्कूल में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई। मौके पर उपप्रमुख अंजय बैठा, सरपंच लालचंद सोनी, बीपीओ मंजु बिलूंग, बीआरपी कृष्णा प्रसाद, अरविंद मिश्रा, जैनुल अहमद, धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, इम्तियाज अंसारी, ललित तिर्की, डॉ. यास्मीन जहां, ज्योति निधि, बेबी कुमारी सहित सीआरपी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, रिसोर्स टीचर्स व जीयूएमएस के विद्यार्थी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।