समर कार्यक्रम पर समीक्षा-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

रांची। राज्‍य पोषण मिशन की महानिदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी और समाज कल्‍याण निदेशक शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में समर कार्यक्रम पर दो दिवसीय समीक्षा-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राज्य के 12 जिलों में समर अभियान कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान महानिदेशक द्वारा उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं मेडिकल पदाधिारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये।

समाल कल्‍याण निदेशक द्वारा ससमय कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार पर जोर देते हुये टी0एच0आर0 वितरण, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को समर कार्यक्रम के तहत ससमय डिजिटल प्लेटफार्म में प्रविष्ट कर उपचार एवं परामर्श सुविधाएं पर मुख्य जानकारी दी गयी।

समर कार्यक्रम में तहत अब तक लगभग 25,000 से अधिक चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी स्तर (STC) से सफल प्रबंधन कर उपचार किया जा चुका है। समर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभिन्न विभागों का सहयोग सुचारू रूप से लिया जा रहा है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 6 माह से छोटे बच्चों का प्रबंधन एवं समर अभियान के विभिन्न अवयवों पर यूनिसेफ एवं एससीओई, रिम्स द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।