विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने प्रेम प्रकाश जेवर घर नामक दुकान में लगभग 12.50 लाख की संपत्ति की चोरी हो गई। घटना सोमवार रात की है। इस घटना की सूचना दुकानदार प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को थाना को लिखित आवेदन के रूप में दी है। चोर पीछे की दीवार को तोड़कर दुकान में घुसे और घटना को अंजाम दिया।
आवेदन में दुकानदान ने बताया है कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे तक दुकान खुली थी। इसके बाद दुकान को बंद करके वे घर चले गये। दुकान से घर की दूरी लगभग आधा किमी है। मंगलवार को पौने बारह बजे दुकान खोलने के बाद देखा तो तिजोरी काटी थी। समान गायब था। दुकान में सामान बिखरा हुआ था।
सोना के नये आभूषण लगभग 80 ग्राम, सोना के पुराने आभूषण लगभग 20 ग्राम, चांदी की नई सामग्री व आभूषण लगभग 5 किलोग्राम, चांदी के पुराने आभूषण लगभग डेढ़ किलोग्राम और तिजोरी में रखे 80 हजार रुपया नकद की चोरी हुई। इस प्रकार दुकानदार से लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति की चोरी हुई।
मुख्य बाजार स्थित मेन रोड में इस तरह की चोरी से कांडी के दुकानदार व ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की घटना होगी तो कोई सुरक्षित नहीं है। सभी ने पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने और घटना का उद्भेदन करने की मांग की है। दुकानदार प्रेम प्रकाश ने कांडी थाना को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि पीड़ित ने थाना को आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।