उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री के अंदाज का कायल विपक्षी भी है। चूंकि विपक्ष में हैं, तो विरोध तो करना ही पड़ेगा। पीएम के इसी अंदाज ने आज सभी को चौंका दिया। बता दें कि, नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। यहां उन्होंने मीरा मांझी नाम की एक महिला के घर जाकर चाय भी पी।
इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ काफी बातचीत की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक पत्र लिखा और अयोध्या की महिला मीरा मांझी को उपहार भेजा, जो हाल ही में उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़ लाभार्थी बनी हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि मांझी का उज्ज्वला योजना का 10वां करोड़ लाभार्थी बनना सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि यह देश के लोगों के बड़े सपनों और संकल्पों की पूर्ति से जुड़ा है। मांझी के परिवार को उन्होंने जो उपहार भेजे, उनमें एक चाय का सेट और रंगों वाली एक ड्राइंग बुक शामिल थी।
अपने पत्र में, प्रधान मंत्री ने मांझी और उनके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं दीं और अपनी यात्रा के दौरान उनके साथ चाय पीने की यादें ताजा कीं। उन्होंने अपने पत्र में कहा, “भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में आपसे और आपके परिवार के सदस्यों से मिलना और आपके द्वारा तैयार की गई चाय पीना बहुत खुशी की बात थी।”
मोदी ने पत्र में कहा, “अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। आपका और परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जिस सरल और सहज तरीके से आप सभी ने अपने अनुभव साझा किए, उसे देखकर अच्छा लगा।
“प्रधानमंत्री ने कहा, ”आप जैसे मेरे परिवार के करोड़ों सदस्यों के चेहरे की ये मुस्कान ही मेरी पूंजी है, मेरा सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से काम करने की नई ऊर्जा देती है।” बता चलें कि, पीएम मोदी 30 दिसंबर को अचानक अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के पास स्थित मांझी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके घर पर चाय भी पी।