
अफ्रीका। दिल दिमाग को झकझोर देने वाली खबर दक्षिण अफ्रीका से आयी है, जहां 1 हत्या के गुनाह से बचने के लिए एक शख्स ने 76 हत्याएं कर दी।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में एक व्यक्ति ने पहले हत्या की फिर सबूत मिटाने के लिए शव में आग लगी दी। यह आग धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई, जिसमें झुलसकर 76 लोगों की मौत हो गई है।
जोहांसबर्ग बिल्डिंग की आग में जलने से 76 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसके कारण का पता चला तो लोगों के होश उड़ गए। बता दें कि, यह आग एक व्यक्ति ने मर्डर के सबूतों को नष्ट करने के लिए लगाई थी, जिससे पूरी बिल्डिंग ही आग की चपेट में आ गई।
आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस आरोपी पर 1 नहीं 76 हत्याओं का केस चलेगा। यह मामला नशीली दवाओं की खरीद बिक्री से जुड़ा है।
आरोपी ने चौंकाने वाले कबूलनामे में कहा कि जब उसने एक व्यक्ति की हत्या की और शव में आग लगाई, तो पूरी बिल्डिंग में ही आग लग गई थी। इस आग में 76 लोगों की मौत हो गई। यह साउथ अफ्रीकी की सबसे खराब आगजनी में से एक थी।