मुंबई हमले का गुनाहगार लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक अब्दुल सलाम भुट्टवी की मौत

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। पाकिस्तान से खबर आ रही है, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक सदस्य और हाफिज सईद के डिप्टी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मौत की पुष्टि कर दी है। बताया जाता है कि भुट्टावी की पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई है।

अब्दुल सलाम भुट्टावी के बारे में मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि वह वह लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में टेरर फाइनेंसिंग मामले में सजा काट रहा था और पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहा था। हालांकि उसके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उसकी मौत कुछ महीने पहले ही हो चुकी थी, लेकिन मौत के बारे में अब आंतकी संगठन की तरफ से पुष्टि की गई।

भुट्टवी ने लश्कर-ए-तैयबा/जमात-उद-दावा (एलईटी/जेयूडी) के कार्यवाहक अमीर के रूप में कम से कम दो मौकों पर काम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के भीतर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जब हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था।

वह नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के लिए गुर्गों को तैयार करने में शामिल था, जिसके परिणामस्वरूप 150 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।