
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होनी है। आयोजन को लेकर लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में खास भूमिका में होंगे। उस दिन गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। उन्हीं के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होना है।
प्रधानमंत्री की भूमिका को लेकर विपक्षी दलों की ओर से लगातार तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही है। हालांकि अब तक इसका जवाब मोदी की ओर से नहीं दिया गया। पहली बार उनका बयान सामने आया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।’
मोदी ने आगे लिखा, ‘प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।’
प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।’
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।