JSSC ने CGL की 28 जनवरी को हुई परीक्षा रद्द की, 4 फरवरी की स्‍थगित

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने CGL की 4 फरवरी को आहूत परीक्षा स्‍थगित कर दी है। पूर्व की हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इसका नोटिस परीक्षा नियंत्रक ने 31 जनवरी, 2024 को जारी कर दिया।

आदेश में कहा गया है कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अंतर्गत 28 जनवरी, 2024 को आयोजित परीक्षा की तृतीय पाली (सामान्य ज्ञान) में कतिपय प्रश्नों के लीक होने की घटना और उससे संबंधित नामकुम थाना में दर्ज कांड के मद्देनजर 4 फरवरी, 2024 को निर्धारित परीक्षा का आयोजन उक्त परीक्षा से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन एवं पूर्ण समीक्षा के उपरांत किया जाना आवश्यक है। इसके लिए JGGLCCE-2023 अंतर्गत 4 फरवरी, 2024 को निर्धारित परीक्षा (तीन पाली) को स्थगित किया जाता है। उक्त परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जायेगी।

उक्त परीक्षा अंतर्गत 28 जनवरी, 2024 को आयोजित परीक्षा की तृतीय पाली को रद्द की जा चुकी है। उक्त परीक्षा अन्तर्गत 28 जनवरी, 2024 को आयोजित परीक्षा की प्रथम एवं द्वितीय पाली को भी रद्द किया जाता है। उक्त परीक्षाओं की पुनर्आयोजन की नवनिर्धारित तिथियां शीघ्र प्रकाशित की जायेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।