जेपीएससी ने सिविल सर्विस के 342 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, यहां देखें

रोजगार झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सर्विस के 342 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेवाओं/संवर्गों के लिए है।

जेपीएससी ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेवाओं/संवर्गों के लिए राज्य सरकार से प्राप्त कुल 342 रिक्तियों के आधार पर अर्हत्ताधारी भारतीय नागरिकों से प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू करने के पूर्व विस्तृत विज्ञापन और इससे संबंधित आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भांति‍ अध्ययन कर लें।

विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग की हेल्‍पलाइन नंबर +919431301636, +919431301419 पर कार्य दिवस में पूर्वाहन 10 से अपराह्न 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित वैकेंसी का विस्‍तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर देखा जा सकता है।

ये है महत्‍वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि : 01.02 2024 (पूर्वाह्न 10 बजे) से 29.02.2024 (अपराह्न 5 बजे) तक
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 29.02.2024 (अपराह्न 5 बजे)
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अतिम तिथि : 01.03 2024 (अपराह्न 5 बजे)
  • प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : 17.03.2024

यहां पढ़ सकते हैं अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।