Horoscope

Horoscope Today : आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

राशिफल देश
Spread the love

Horoscope Today : 24 जनवरी, 2024

मेष

धैर्य बनाए रखें। आपकी समझदारी और प्रयास सफलता ज़रूर दिलाएंगे। धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं। इससे मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव नहीं लें और आराम करें। जीवनसाथी के किसी काम की वजह से शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं।

वृष

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना परेशानी का सबब बन सकता है। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं, वे बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। जीवनसाथी धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है। मुश्किल मामलों से बचने के लिए अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है।

मिथुन

दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के ऐसा कोई भी काम नहीं करें, जिससे आर्थिक हानि हो। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है।

कर्क

परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते पारंपरिक तौर पर निवेश करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। छुट्टी पर जाना है तो चिंता नहीं करें। आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ वक्त गुजार सकते हैं।

सिंह

लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवनशैली में बदलाव लाने का सही समय है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर नहीं करें। जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है। इससे चिड़चिड़े हो सकते हैं।

कन्‍या

ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। रुका हुआ धन मिलेगा। आर्थिक हालात में सुधार आएगा। रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। किसी की दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। जीवनसाथी की वजह से अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है।

तुला

आपका रूख़ा बर्ताव जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। किसी का अनादर और गम्भीरता से नहीं लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। भाई-बहन आर्थिक मदद मांग सकते हैं। उनकी मदद करके खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे।

वृश्चिक

जमीन बेचना चाहते हैं तो अच्छा खरीदार मिल सकता है। जमीन बेचकर अच्छा धन लाभ हो सकता है। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा। परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आहत महसूस कर सकते हैं।

धनु

प्रभावशाली लोगों का सहयोग उत्साह को दोगुना कर देगा। धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो उसमें विजय मिल सकती है। धन लाभ हो सकता है। अपने बर्ताव में उदार बनें। परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमता में निखार लाएं। जीवनसाथी नाराज़ हो सकता है।

मकर

बचपन की यादें मन पर छायी रहेंगी। तनाव और परेशानी की बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जीएं। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं, उन्हें धन हानि होने की आशंका है। कामकाज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार नहीं करें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है।

कुंभ

आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं। लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं। किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेंगे। एकतरफ़ा लगाव सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं होने से वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है।

मीन

घरेलू परेशानियां तनाव दे सकती हैं। धन का संचय कैसे करना है, यह हुनर सीख सकते हैं। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि नई जानकारियां एवं तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी की सेहत कर चलते कोई योजना रद्द हो सकती है।

आपका दिन मंगलमय हो।
(विचार : किस्‍मत कर्म से बनता-बिगड़ता है।)

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।