झारखंड सीएम के प्रेस सलाहकार, डीसी आवास सहित 12 ठिकानों पर ED की रेड

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड में मची राजनीतिक हलचल के बीच ED ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने 3 जनवरी को झारखंड के सीएम के प्रेस सलाहकार और साहिबगंज के डीसी के आवास सहित 12 ठिकानों पर रेड किया है।

अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ED ने छापेमारी की है। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

डीसी रामनिवास यादव समेत उनके कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड मारी है। रांची सहित साहिबगंज, देवघर और हजारीबाग के अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।

ग्रिड आर्किटेक्‍ट के मालिक विनोद सिंह के रांची के अरगोड़ा स्थित आवास, आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है।

सीएम हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर ईडी की टीम ने लॉकर तोड़ने वाला मिस्त्री को बुलाया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।