रांची। लंबे समय के बाद सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (टीजीटी) का स्थानांतरण हुआ है। अब स्थानांतरित शिक्षकों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नया आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने कहा है कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को विशेष परिस्थिति में स्थानान्तरण कर पदस्थापित किया गया है। उन्हें योगदान के लिए 2 दिनों के अन्दर विरमित करने का निर्देश है, परन्तु आसन्न वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा-2024 को दृष्टिपथ में रखते हुए इसे शिथिल करने का अनुरोध किया गया है।
निदेशक ने निर्देश दिया है कि वैसे स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, जो आसन्न वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा, 2024 के लिए जिला परीक्षा केन्द्र चयन समिति द्वारा चयनित वार्षिक परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राधीक्षक के रूप में चिन्हित /प्राधिकृत किये गये हैं, को वार्षिक माध्यमिक इंटर परीक्षा, 2024 की समाप्ति के बाद ही विरमित किया जाय। यह आदेश तुरंत प्रभावी होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।