रचनात्मक लेखन सह कार्यशाला कल से, फिल्म निर्माण की विधि जानेंगे आदिवासी युवा

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची के मोरहाबादी स्थित डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के तत्‍वावधान में सात दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ का आयोजन किया गया है। यह 27 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा। कार्यशाला का उद्घाटन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का करेंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य राज्य के संभावनाशील आदिवासी युवाओं में रचनात्मक लेखन का विकास करना, फिल्म-वृत्त चित्र निर्माण और अनुवाद की विविध विधि से परिचित कराना है। ज्ञात हो कि रचनात्मक लेखन कार्यशाला का पहला चरण जून 2023 में किया गया था। इसी कड़ी का यह दूसरा चरण है।

7 दिवसीय आयोजन में साहित्य (विषय- कथा और कथेतर साहित्य), फिल्म (विषय – समानांतर सिनेमा) और अनुवाद (विषय – गद्य साहित्य का अनुवाद) पर तीन समानांतर कार्यशालाओं का आयोजन होगा। साहित्य कार्यशाला में प्रतिदिन 5 सत्र, फिल्म कार्यशाला में प्रतिदिन 4 सत्र और अनुवाद कार्यशाला में प्रतिदिन 3 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यशालाओं में देश व राज्य से विभिन्न साहित्यकारों, फिल्मकारों व अनुवादकों को आमंत्रित किया गया है।

व्याख्याताओं में रविभूषण,  चौथी राम यादव, विजय बहादुर सिंह, श्रीमती अलका सरावगी, यादवेंद्र,  अश्विनी कुमार पंकज, श्रीमती वन्दना टेटे, अनिल यादव, चंदन पाण्डेय, पंकज मित्र, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य कई नाम शामिल हैं।

फिल्म कार्यशाला में फिल्म निर्देशक अविनाश दास, मेघनाद, बिजु टोप्पो, मिथिलेश प्रियदर्शी, संजय जोशी आदि बतौर व्याख्याता उपस्थित होंगे।

कार्यशाला में भाग लेने के लिए राज्य भर के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति के आधार पर आमंत्रित किया गया है। इनमें से अधिकतर ऐसे युवा हैं, जो जून 2023 में आयोजित कार्यशाला में शामिल थे।

पिछले चरण की तरह ही इस बार भी सभी प्रतिभागियों के लिए रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। व्याख्याताओं के लिए आने-जाने व रहने की समुचित व्यवस्था संस्थान द्वारा की गई है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।