झारखंड के 11 जिलों में शिक्षा को डिजिटल बनाएगी कोल इंडिया

नई दिल्ली देश
Spread the love

  • कंपनी ने शैक्षणिक बदलाव लाने के लिए ईडीसीआईएल के साथ भागीदारी की
  • 27.08 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से ग्यारह जिले लाभान्वित होंगे

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया लिमिटेड अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के अंतर्गत सक्रिय रूप से शिक्षा क्षेत्र के उत्थान और इसके माध्यम से अपने खनन कमांड क्षेत्रों के निवासियों को सशक्त बनाने की पहलों से जुड़ा हुआ है। आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) आधारित शिक्षा को आज शिक्षाशास्त्र के आधुनिक साधनों के रूप में तेजी से अपनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर कोल इंडिया ने 3 जनवरी, 2024  को नई दिल्ली में ‘झारखंड के 11 जिलों में शिक्षा को डिजिटल बनाने’ के लिए एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

इस समझौता ज्ञापन पर कोयला मंत्रालय की अपर सचिव सुश्री रूपिंदर बराड़, कोल इंडिया के निदेशक (पी एंड आईआर) विनय रंजन, एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी मनोज कुमार, कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के निदेशकों (कार्मिक), कोयला मंत्रालय और अन्य कोयला कंपनियों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

यह परियोजना तीन साल की अवधि के अन्दर झारखंड के 11 जिलों में लागू की जाएगी। इन जिलों में कोल इंडिया की तीन सहायक कंपनियों ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के खनन क्षेत्र हैं। इस परियोजना की अनुमानित लागत 27.08 करोड़ रुपये है। प्रत्येक चिन्हित स्कूल में एक स्मार्ट कक्षा और एक आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इस परियोजना में शिक्षक प्रशिक्षण और लगाए गये उपकरणों का तीन साल के रखरखाव का भी प्रावधान है।

यह पहल नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है। कोयला बहुल जिलों में शिक्षा को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। यह सरकार के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने की दिशा में एक आगे बढ़ने का कदम है।

यह परियोजना सीखने के परिणामों में सुधार लाने वाली समृद्ध शैक्षिक सामग्री के साथ छात्रों को सशक्त बनाएगी। सीआईएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने और समुदायों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।