रांची। सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान का शुभारंभ खिजुरटोली स्थित जीपीएस उर्दू में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी दीप्ति जायसवाल, बीईईओ कांके सुरेश चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने विद्यार्थियों के साथ सिटी बजाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर दीप्ति जयसवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति व ड्रॉप-आउट बच्चों पर पूर्णतः अंकुश लगाने सहित समय पर बच्चों को स्कूल लाना है।
इस अवसर पर बीपीओ मंजु बिलूंग, बीआरपी कृष्णा प्रसाद, अरविंद मिश्रा, शिक्षक सुभाष उरांव, शहजाद, शमासाद बेगम के द्वारा स्कूल के विभिन्न पोषक क्षेत्र महतो टोला, जामा मस्जिद गली खिजुरटोली, ऊपर टोला, राजकीयकृत उच्च विद्यालय बोड़ेया, जीयूएमएस अरसंडे, राजकीय +2 स्कूल कांके सहित प्रखंड के सभी 124 स्कूलों में कार्यक्रम का अनुश्रवण किया गया।
मौके पर जनप्रतिनिधि, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, बाल संसद सदस्य द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को जागरूक किया गया। उन्हें बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।